पठानकोट में बच्चा चोरी की कोशिश: बाइक सवार चार युवकों ने उठाया बच्चा, थोड़ी दूरी पर फेंका

पंजाब के पठानकोट में बच्चा चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शहर के म्युनिसिपल कॉलोनी में 8 साल के बच्चे को चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इनका चौथा साथी अभी तक फरार है। आरोपियों की तरफ से बच्चे को चोरी किए जाने संबंधी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में देखा गया है कि चार युवक मोटरसाइकिल पर आते हैं और बच्चे को उठा ले जाते हैं। थोड़ी दूरी पर बच्चे को केले की छिलकें भांति फेंक फरार हो जाते हैं। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बच्चे का पिता मोटरसाइकिल सवार युवकों के पीछे भागते हैं। इतने में थोड़ी दूरी पर जैसे ही उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक पहुंचते हैं तो उनका मोटरसाइकिल का टायर एक गड्ढे में धंस जाता है। इस वजह से तीन आरोपी पकड़े जाते हैं। जबकि इनका चौथा साथी भागने में सफल हो गया है।

बच्चा मानसिक तौर पर भी परेशान है। बच्चे के पिता रविंदर कुमार निवासी म्युनिसिपल कॉलोनी के बयानों के आधार पर थाना डिवीजन नंबर. 2 की पुलिस ने चार युवकों पर केस दर्ज किया है। जबकि पुलिस इनके चौथे साथी की तलाश में जुटी है।

आरोपी युवक पीड़ित के पड़ोसी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बच्चे को उठाने वाले युवक पड़ोसी हैं और इनमें एक आरोपी नाबालिग है। बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपी जब पकड़े गए तो इनकी जेब में कोंडम भी निकले हैं। हालांकि आरोपियों से उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं है। फिर भी पता नहीं आरोपियों ने उसके बच्चे के साथ ऐसी हरकत क्यों की इसके बारे में पता नहीं चला।

चलती मोटरसाइकिल से फेंका बच्चा, आई चोटें
डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि 8 वर्षीय बच्चे को चार लोग मोटरसाइकिल पर उठाकर साथ ले जाने की कोशिश की थी। बच्चे को चलती मोटरसाइकिल पर फेंक दिया। इस वजह से बच्चे को कुछ चोटें भी आई हैं। पुलिस ने पीड़ित बच्चे के पिता पर के बयानों पर मानिक, अमित, ध्रुव और सावन पर केस दर्ज किया है। वहीं, हैरान कर देने वाली बात यह भी सामने आई है कि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई कि आरोपियों का बच्चे को उठाने के पीछे का मकसद क्या था?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com