पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम वाले क्षेत्र की घेराबंदी कर तुरंत सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। सेवा के जवानों ने मौके पर पहुंचे बम को कब्जे में लेकर बुधवार को सुबह 8:30 बजे के करीब उसे एक खाली जगह पर डिफ्यूज कर दिया है।
भारत-पाक के बीच सीज फायर के बाद भी पठानकोट के मलिकपुर क्षेत्र में झाड़ियों में एक जिंदा बम मिला है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस बम को देखा और उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम वाले क्षेत्र की घेराबंदी कर तुरंत सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। सेवा के जवानों ने मौके पर पहुंचे बम को कब्जे में लेकर बुधवार को सुबह 8:30 बजे के करीब उसे एक खाली जगह पर डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि यह घटना देर रात की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस यह भी पता लग रही है कि उक्त बम कहां से आया और भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के थमने के इतने दिनों बाद भी पठानकोट में दोबारा यह बम कैसे पहुंचा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal