पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित बच्ची की मां ने गांव के ही एक युवक को आरोपित करते हुए नौबतपुर थाना में प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वारदात रविवार की रात की है। स्वजनों ने सोमवार को थाने में प्राथमिकी कराई है।

नौबतपुर से दानापुर ले गया
पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार की रात उनकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर खेत में गई थी, जहां गांव का ही एक युवक पहले से था। वह बच्ची को बहला फुसलाकर दानापुर के चांदमारी में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया। रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन अल सुबह किसी तरह बच्ची वहां से जान बचाकर भागी और आपबीती स्वजनों को सुनाई।
एफआइआर कर पुलिस छानबीन में जुटी
बेटी के साथ हुई वारदात की जानकारी मिलने पर सोमवार को थाना आकर युवक को नामजद करते हुए बच्ची के स्वजनों ने प्राथमिकी कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरो
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal