पटना, चंपारण समेत इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

पटना, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं सामान्य से कम बारिश होने से किसान परेशान हैं।

पटना समेत कई जिलों में मानसून कमजोर पड़ गया है। इस कारण काफी कम बारिश हो रही है। शनिवार अहले सुबह पटना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई लेकिन तापमान में कमी नहीं आई। आज सुबह साढ़े 11 बजे ही तेज धूप से लोग परेशान हो गए। लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है। बार-बार बत्ती भी गुल हो जा रही है। इधर, मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

नवादा, बक्सर और सीवान में बारिश का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, मुंगेर, मधुबनी, शेखपुरा, लखीसराय, गया, नवादा में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की संभावना है।

सामान्य से कम बारिश होने से किसान परेशान हैं
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की टर्फ लाइन भी बिहार से काफी दूर होकर गुजर रही है। इसलिए सामान्य बारिश भी नहीं हो पा रही है। पटना, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं सामान्य से कम बारिश होने से किसान परेशान हैं। धान की रोपनी शुरू हो गई है। खेतों में पानी की जरूरत है। बारिश नहीं होने के कारण अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com