भारत के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। पंत ने भारत की पहली पारी में शतक लगाया और वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए। पंत एशिया के बाहर दो टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए।
इससे पहले भारत का कोई भी विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक नहीं लगा पाया था। पंत ने लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने 137 गेंदों में 8 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका 9 टेस्ट मैचों के करियर में दूसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 114 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाकर पंत ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
एशिया के बाहर भारतीय विकेटकीपर्स के शतक :
118 विजय मांजरेकर वि. वेस्टइंडीज 1959
115 नाबाद अजय रात्रा वि. वेस्टइंडीज 2002
103 रिद्धिमान साहा वि. वेस्टइंडीज 2016
114 रिषभ पंत वि. इंग्लैंड 2018