मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री आनंदपुर साहिब में नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी बनाने का एलान किया है। उन्होंने यह बड़ी घोषणा मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी ने पवित्र शहर श्री आनंदपुर साहिब की धरती से की है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि गुरु साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित पंजाब सरकार की छोटी सी पहल है।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 350 साल पहले हुई श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पंजाब सरकार पिछले कई महीनों से इस पवित्र मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम कर रही है। पूरे आनंदपुर साहिब की सफाई की गई है। ड्रोन शो और नगर कीर्तन; बहुत सारे इंतजाम किए गए हैं। लेकिन आप कितने भी इंतजाम कर लें, कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। अगर कुछ छूट गया हो तो मैं माफी मांगता हूं। पंजाब सरकार की तरफ से, मान साहिब की तरफ से और मेरे सभी मंत्रियों की तरफ से, अगर कुछ छूट गया हो तो हम माफी मांगते हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर और पौधारोपण मुहिम की पौधा लगाकर शुरुआत की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि रक्तदान और अंगदान अपने आप में अनोखे और सर्वोत्तम दान होने के कारण सामुदायिक सौहार्द का संदेश देते हैं, वहीं आने वाले समय में ऑक्सीजन और पानी को बचाने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना भी अत्यंत आवश्यक है। यह देखकर बेहद खुशी हुई कि गुरु साहिब जी की बे-मिसाल शहादत से प्रेरणा लेकर युवा रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियान में स्वेच्छा से मानवता की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही लोगों को अंग एवं टिश्यू दान की शपथ दिलाई और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस दौरान सीएम मान की धर्मपत्नी डॉ. डॉ. गुरप्रीत कौर भी साथ रहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal