पंजाब में एक जून को मतदान होना है। चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। ऐसे में इस नए वीडियो ने आप की दिक्कतें बढ़ा दी हैं।
लोकसभा मतदान से पहले पंजाब में सियासी भूचाल आ गया है। पंजाब सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर बग्गा ने यह वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।
भाजपा नेता बग्गा ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कैबिनेट मंत्री ने 21 साल की एक युवती, जो नौकरी की तलाश में थी, उसे वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक शब्द कहे। बग्गा ने दावा किया कि मंत्री खुद भी आपत्तिजनक स्थिति में थे। इस मामले के संज्ञान में आते ही राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।
चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री के गरिमामयी पद पर इस प्रकार का अगर मामला सामने आ रहा है, तो यह चिंताजनक है। इस पूरे मामले की पुलिस को जांच करनी चाहिए। आयोग ने कहा कि अगर यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो कैबिनेट मंत्री के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, दूसरी ओर मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। मामला उनके संज्ञान में नहीं है।