पंजाब में कोरोना वायरस (Corona Virus) फिर अपने पैर पसार रहा है और कहर बरपाने लगा है। राज्य में लगातार कोविड-19 (Covid 19) के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इससे मरने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 16 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 628 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
नवांशहर में सर्वाधिक 89 होशियारपुर में 80, लुधियाना में 75 केस
पंजाब में अब तक कोरोना की वजह से 5814 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 628 नए पाजिटिव केसों मे सबसे ज्यादा मामले नवांशहर जिले में सामने आए। नवांशहर में 89 नए केस आए। यहां एक्टिव केसों की संख्या 728 हो गई है। होशियारपुर में 80 लोग संक्रमित पाए गए।
राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5814 हुआ
वहीं, पटियाला में छह मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग के आंकड़ों में भी वृद्धि कर दी है। अब तक यह आंकड़ा 27,257 तक पहुंच गया है। 628 नए मरीज आने के बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4222 हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा कोरोना पीडि़तों की संख्या नवांशहर में हो गई है, जो 728 है।
होशियारपुर में 80, लुधियाना में 75, जालंधर में 66, मोहाली में 56, पटियाला और अमृतसर में 48-48 केस सामने आए। नवांशहर के बाद बाद सबसे ज्यादा 533 एक्टिव केस मोहाली में हैं। लुधियाना में 531, जालंधर में 457, अमृतसर में 417 एक्टिव केस हैं। इसी प्रकार पटियाला में 343 और होशियारपुर में 317 एक्टिव मामले हो गए हैं।
शुक्रवार को 1149 हेल्थ केयर वर्करों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ 88,499 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि 4851 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली डोज लगी। राज्य में अभी तक 1,54,066 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।