पंजाब में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमित 49 लोगों की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 1739 लोगों की मौत हो चुकी है। 22992 लोगों के लिए गए परीक्षण में 1498 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 1144008 संदिग्ध मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इनमें 60013 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 501 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 80 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई, इसलिए विभाग ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।
शुक्रवार को लुधियाना और पटियाला में 184-184, जालंधर में 210, अमृतसर में 92, एसएएस नगर में 138, संगरूर में 36, बठिंडा में 101, गुरदासपुर में 108, फिरोजपुर में 57, मोगा और होशियारपुर में 58-58, पठानकोट में 13, बरनाला में 21, फतेहगढ़ साहिब में 12, कपूरथला में 43, फरीदकोट में 71, तरनतारन में 7, रोपड़ में 5, फाजिल्का में 34, एसबीएस नगर में 10, श्री मुक्तसर साहिब में 36 और मानसा में 20 नए मामले प्रकाश में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 11 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनका स्रोत पंजाब के बाहर का है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में स्वास्थ्य कर्मी भी चपेट में आने शुरू हो गए हैं। अब तक 948 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बरनाला जिले में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने संक्रमण से कर्मचारी की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही राज्य के लोगों से संक्रमण को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने बरनाला जिले के ब्लॉक तपा के सब सेंटर गांव खुड्डी खुर्द और ढिल्लवां में मल्टीपर्पज स्वास्थ्य वर्कर के तौर पर तैनात राम सिंह के कोरोना के साथ जूझते हुए मौत हो जाने पर दुख प्रकट किया है।
सिद्धू ने कहा कि अब जब दुनिया भर में कोरोना बड़ी चुनौती बनकर उभरा है तो कुछ पंजाब विरोधी लोग कोरोना और स्वास्थ्य कर्मचारियों के विरुद्ध झूठा प्रचार कर रहे हैं। वह हर समय अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं और किसी भी हालात में उनके मनोबल को गिरने नहीं देंगे।