पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इसका असर पंजाब में भी दिखना शुरू हो गया है।

राज्य में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो फजिल्का में 26.9 डिग्री के करीब दर्ज किया गया जबकि जालंधर, लुधियाना व आसपास के कई जिलों में 21 से 23 डिग्री तापमान के चलते सर्द हवाओं से राहत मिली। वहीं, देर रात जालंधर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज हुआ। राहत की बात की जाए तो सुबह 10 बजे धूप निकल आई व शाम को 4 बजे के बाद तक धूप का पूरा जोर देखने को मिला।

इसके चलते दोपहर के समय जैकेट इत्यादि उतारने की नौबत आ गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार को धूप निकलने के आसार है, जबकि बुधवार को मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह से 2-3 धूप खुलकर लग गई तो मौसम सामान्य होने लगेगा। मौसम विभाग द्वारा सभी तरह के अलर्ट खत्म कर दिए गए है, जिसके चलते पंजाब ग्रीन जोन में आ चुका है। इसके चलते धुंध, कोहरे इत्यादि से फिलहाल निजात मिल चुकी है। पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

सुबह-शाम को रहेगा ठंड का जोर
न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो फिलहाल सुबह-शाम को ठंड का जोर जारी रहेगा। इसके चलते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री रहने की संभावना है। ठंड से भले ही राहत मिली है लेकिन धरती के अंदर की ठंडक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, इसके लिए क्रमवार धूप की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार धूप लगने के चलते वातारण में घूल चुकी ठंडक खत्म होने लगेगी जिसके बाद धीरे-धीरे सर्दी में कमी आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com