अवैध माइनिंग को अंजाम देने के लिए आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर 2 हजार से ज्यादा जाली रिसिप्ट बारकोड और क्यू आर कोड बनाए जिससे आसानी से बाईपास सिक्योरिटी चेक हो सके।
पंजाब साइबर स्टेट क्राइम डिविजन ने प्रदेश में अवैध माइनिंग को अंजाम देने वाले आरोपी को दबोचा है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। आरोपी ने अवैध माइनिंग को अंजाम देने के लिए पंजाब गवर्नमेंट की माइनिंग डिपार्टमेंट की जाली वेबसाइट तक तैयार कर डाली थी।
अवैध माइनिंग को अंजाम देने के लिए आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर 2 हजार से ज्यादा जाली रिसिप्ट बारकोड और क्यू आर कोड बनाए जिससे आसानी से बाईपास सिक्योरिटी चेक हो सके। आरोपी ने फर्जी माइनिंग वेबसाइट बनाकर सरकार को 50 लाख रुपये का चूना लगाया और अवैध माइनिंग को अंजाम दिया।