पंजाब में KZF आतंकी के घर NIA की रेड

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गत दिन 3 आरोपियों का एनकाउंटर किया गया था उसे खालिस्तानी आंतकी फतेह सिंह बागी की ओर से ऑपरेट किया गया जो खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ रणजीत नीटा का संगठन ऑपरेट कर रहा है। पीलीभीत में एनकाउंटर करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गत दिन मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी हेंडलर के घर पर रेड की गई। इस दौरान गांव मियांपुर में रेड की गई तो गांव वालों में दहशत का माहौल था। उक्त आतंकी बागी के परिवार से पूछताछ की गई।

NIA ने गांव सराय अमानत खां से और जानकारी ली गई। वहीं बता दें कि जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी यू.के. में आर्मी में तैनात हैं। उसका पिता जोगिंदर सिंह और दादा दोनों भारतीय सेना में अपना सेवाएं दे चुके हैं। वहीं बड़ा भाई भी राजस्थान में भारतीय सेना में तैनात है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार फतेह सिंह बागी विदेश में पढ़ाई के लिए गया था। वह साफ्टवेयर इंजीनियर का डिप्लोमा करने यूके चाहता था जो अब यू.के. आर्मी में तैनात है।

वहीं बताया जा रहा है कि उक्त आतंकी बागी ने किसी दूसरी जाति की लड़की से शादी कर ली थी जिसके बाद परिवार ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया था। उक्त आतंकी 10 साल से यू.के. में रह रहा है और आर्मी की ड्यूटी कर रहा है। बता दें कि फतेह सिंह बागी यू.के. आर्मी में तैनात होने के बावजूद पंजाब में हमले करवा रहा है।

जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी ने पंजाब के लुधियाना में 16 अक्तूबर को शिव सेना नेशा योगेश बख्शी के घगर पेट्रोल बम, 1 नवंबर को शिव सेना हरकीरत सिंह के घर पेट्रोल बम फैंका गया था। उक्त हमला पाकिस्तान में छिपे आतंकी रणजीत सिंह उर्फ रणजीत नीटा ने करवाया जिसकी जिम्मेदारी फतेह सिंह बागी ने ली। इसके अलावा गुरदासपुर में 18 दिसंबर ऑटो में , 1 दिसंबर को नवांशहर के थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आंसरो में, 20 दिंसबर को गुरदासपुर में बंगा वडाला चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ था जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com