पंजाब में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 69 मरीजों की मौत, 2307 लोग हुए ठीक

पंजाब में काेरोना वायरस Covid -19 कहर बरपा रहा ह। राज्‍ में कोरोना वायरस से लोगों की मौतों की संख्‍या कम नहीं हो पा रही है। इसके साथ की कोरोना संक्रमित लोग भी काफी संख्‍या में मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना से 69 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 1882 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए इस राहत की बात यह रही कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना के नए मामलों के मुकाबले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा रही। एक दिन मेें रिकार्ड 2307 लोग ठीक हुए।

1882 नए मामले आए सामने, एक एसआइ सहित 69 की मौत

सोमवार को राज्य में जहां सक्रिय मामलों की संख्या 16580 थी वह मंगलवार को कम होकर 16086 रह गई। राज्य में एक दिन में 28688 टेस्ट किए गए और कोरोना के 1882 नए मामले रिपोर्ट हुए। लुधियाना में सबसे ज्यादा 311, जालंधर में 245, अमृतसर में 230, पटियाला में 183, मोहाली में 168, बठिंडा में 131 और गुरदासपुर में 103 लोग संक्रमित पाए गए।

पठानकोट में डीएसपी ऑफिस के दो कर्मी पॉजिटिव  

संक्रमण के कारण पंजाब पुलिस के एक एसआइ समेत 69 लोगों की मौत भी हो गई। सबसे ज्यादा 15 लोगों की लुधियाना में मौत हुई। वहीं पटियाला में आठ, जालंधर में छह, अमृतसर में सात, मोहाली, संगरूर, बठिंडा, गुरदासपुर, फरीदकोट व मोगा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई।

पटियाला में 64 संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म, सभी नेगेटिव

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिला पटियाला में मंगलवार तक 112 गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित हुई हैं। उनमें से 64 ने बच्चों को जन्म दिया। सभी बच्चे तंदुरुस्त हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। जिले में कोरोना काल के दौरान प्रसूति की प्रक्रिया की मंजूरी केवल राङ्क्षजदरा अस्पताल को दी गई है। यहां महिला रोग विभाग में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष तौर पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com