पंजाब पुलिस की भर्ती में उम्मीदवारों को ठगने पहुंचा कांस्टेबल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। वह पंजाब में चल रही सिपाही, हवलदार और सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को ठगने के लिए आया था। सीआइए 2 की पुलिस ने उसे समराला चौक से काबू किया है। पुलिस ने उसके पास से कुछ कागजात भी बरामद किए हैं।

आरोपित पर पहले भी दर्ज हैं ठगी के मामले

आरोपित की शिनाख्त हरियाणा के सोनीपत निवासी रोबिन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं। सीनियर पुलिस अधिकारी जल्द ही इस संबंधी पत्रकार वार्ता कर खुलासा करेंगे। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं।

ठगी मारने के लिए पंजाब पहुंचते हैं ठग

बता दें कि, पंजाब पुलिस में सिपाही, हवलदार और सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में लिखित परीक्षा ली जा रही है। हर बार भर्ती प्रक्रिया में इस तरह के ठग उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी मारने के लिए पंजाब पहुंचते हैं।

पंजाब पुलिस की तरफ से उम्मीदवारों को लगातार अपील की जाती रही है कि कोई भी व्यक्ति विशेष किसी भी तरह से भर्ती प्रक्रिया में सहायता नहीं कर सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को इस तरह के ठगों से बचना चाहिए। ठगों को लेकर सीआइडी समेत अन्य लोकल सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रिय थीं।

फर्जी कागजात के सहारे हासिल की थी नौकरी

गौरतलब है कि इससे पहले भी फौज की भर्ती प्रक्रिया में 34 उम्मीदवारों ने फर्जी कागजात के सहारे नौकरी हासिल की थी। बाद में इसका खुलासा हुआ तो पुलिस ने तीन साल पहले आपराधिक मामला दर्ज किया था। साथ ही छह आरोपितों को मामले में नामजद किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com