पुलिस ने परमिंदर सिंह उर्फ पिंदा और कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा को काबू करके उनके पास से पांच पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 30 बोर और आठ कारतूस बरामद किए। पिंदा पर तीन मामले दर्ज हैं। किंदा पर चार मामले दर्ज हैं।
मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला अदालत की पिछली तरफ बनी पार्किंग से गैंगस्टर जॉन बूटर के दो साथियों को छह पिस्टल, आठ कारतूस और एक आई 20 कार के साथ गिरफ्तार किया है।
मोगा एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि मोगा सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा और परमिंदर सिंह उर्फ पिंदा, जो गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ जॉन बूटर के साथी हैं, किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मोगा अदालत के बैक साइड बनी पार्किंग में कार आई-20 में बैठे किसी का इंतजार कर रहे हैं। उनके पास भारी मात्रा में हथियार है।
जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परमिंदर सिंह उर्फ पिंदा और कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा को काबू करके उनके पास से पांच पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 30 बोर और आठ कारतूस बरामद हुए। पिंदा पर तीन मामले दर्ज हैं। किंदा पर चार मामले दर्ज हैं। दोनों को जॉन बूटर ने एक महीना पहले मध्य प्रदेश से हथियार उपलब्ध करवाए थे। दोनों बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। अब दोनों आरोपियों को आदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal