पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक ने कर्ज को रेपो रेट से जोड़ा, होम और ऑटो लोन होगा सस्ता

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और इलाहाबाद बैंक ने अपने खुदरा कर्ज को रिजर्व बैंक के रेपो दर से जोड़ने की घोषणा की है। इससे इन बैंकों का कर्ज सस्ता हो सकता है। 27 अगस्त से प्रभावी पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबी एडवांटेज स्कीम के तहत, नई योजना में ब्याज दर एमसीएलआर पर आधारित मौजूदा ब्याज दर की तुलना में 0.25 फीसद कम होगी।

पीएनबी ने एक बयान में कहा कि हाउसिंग लोन लेने वालों के लिए नई दरें 8.25% से 8.35% और कार लोन लेने वालों के लिए कर्ज की दर 8.65% होंगी। बैंक ने कहा कि मौजूदा ग्राहक मामूली शुल्क देकर रेपो आधारित ब्याज दर का विकल्प चुन सकेंगे।

इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसने 75 लाख रुपये तक के कर्ज को बाहरी मानक दरों (ईबीएलआर) के साथ जोड़ा है। इसमें रेपो दर घटक के रूप में शामिल हैं। इलाहाबाद बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक ने एक सितंबर 2019 से स्वीकृत होने वाले मुद्रा लोन और 75 लाख रुपये तक के होम लोन की दर को ईबीएलआर से जोड़ने का फैसला किया है।
बैंक ने कहा कि लेनदारों के पास कोष की सीमांत लागत की दर (MCLR) से जुड़े कर्ज और बाहरी मानक आधारित दर से जुड़े कर्ज लेने का विकल्प होगा। इलाहाबाद बैंक ने कहा कि वह 40 लाख और उससे ऊपर के सभी बैंक बचत जमा को भी एक अक्टूबर 2019 से बाहरी मानक दर से जोड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com