लुधियाना में नवनियुक्त पार्षद के पति पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, गत रात अर्जुन नगर इलाके में नशेड़ियों ने एक डेयरी संचालक के घर पर हमला किया था। इतना ही इलाके में गोलियां भी चली और तो और वाहन तक तोड़ डाले।
जानकारी के अनसार उक्त इलाके की गली में एक प्लाट है। जहां लड़के-लड़कियां बैठकर नशा करते है। इस दौरान एक युवक जब अन्य लोगों के साथ प्लाट देखने गया तो वहां मौजूद लड़के-लड़कियां नशा कर रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया। उक्त नशेड़ियों के 2 साथी भाग गए और कुछ ही मिनट में 40 से 50 लोगों के साथ आ गए। इस दौरान आते ही इन्होंने तलवारों से हमला कर दिया।
इतने में एक युवक खुद को बचाने के लिए डेयरी संचालक के घर में घुस गया। जिस पर हमलावरों ने उनके घर पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। वहीं नवनियुक्त पार्षद के पति साथियों सहित मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।