पंजाब के वाहन चालकों के लिए अहम खबर

ठंड के मौसम में जहां हमें खुद को ठंड से बचाने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है, वहीं इन दिनों में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को भी सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस बारे में बात करते हुए थाना सिटी जीरा एस. एच.ओ. कंवलजीत रॉय ने कहा कि कोहरे और सर्दी के मौसम को देखते हुए जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए, वहीं मौसम में बदलाव के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी वाहन चालकों को बचना चाहिए।

यदि कोहरा हो तो वाहन चालकों को अपने वाहन तेज गति से नहीं चलाने चाहिए, वाहन चालकों को अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना चाहिए। खासकर ट्रक व टेम्पो चालक किसी भी होटल या ढाबे के सामने सड़क पर अपने वाहन पार्क न करें। वाहन चलाते समय किसी भी रास्ते से मुड़ने से पहले इंडिकेटर चालू कर लें।

इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में फॉग लाइटें जरूर लगवाएं और हेडलाइट्स बंद करके केवल फॉग लाइटें ही जलाएं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि वे वाहन चलाते समय ये सावधानियां बरतेंगे तो कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com