पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां इस महीने के मध्य से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है, लेकिन इससे पहले मेहमान टीम पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद पाकिस्तान टीम के सात सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और अब टीम की ट्रेनिंग पर भी रोक लग गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई सदस्यों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाकी खिलाड़ियों के आइसोलेशन से निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। खिलाड़ियों को फिलहाल अपना होटल छोड़ने और ट्रेनिंग करने की छूट से वंचित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, स्वास्थ्य महानिदेशक ने आज पुष्टि की है कि वह छूट नहीं दे रहे हैं। पाकिस्तान की टीम को होटल छोड़कर ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है।”
डॉ एशले ब्लूमफील्ड ने कहा है, “मैंने बहुत सावधानी से इस स्थिति पर विचार किया है। इस समय, मुझे स्क्वाड के भीतर संक्रमण के जोखिम के बारे में चिंता जारी है। टीम के बीच कई सक्रिय मामलों की पहचान की गई है। कोविड -19 के प्रति हमारी प्रतिक्रिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी विचार सबसे आगे रहेंगे, चाहे इसमें व्यक्ति या टीम शामिल हो। हम उन चुनौतियों की सराहना करते हैं, जो इस निर्णय के लिए दौरा करने वाली टीम के लिए होगी।”
पाकिस्तान टीम के आठ सदस्यों ने अब तक कोरोना वायरस के टेस्ट में सकारात्मक पाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिसमें सहायक कर्मचारी शामिल हैं, नवंबर में न्यूजीलैंड पहुंचे थे। यहां सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य 14-दिवसीय क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।