न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीती T20 सीरीज, लास्ट मैच में 7 विकेट से हराया

मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 3-2 के अंतर से जीत लिया। रविवार को दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच खेला गया, जो सीरीज डिसाइडर मैच था। इस मैच में मेजबान कीवी टीम ने सात विकेट के अंतर से जीत लिया और सीरीज को अपने नाम कर लिया। टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम थी।

इस सीरीज की बात करें तो पहले दो मुकाबले कीवी टीम ने दमदार अंदाज में जीते थे, लेकिन अगले दो मुकाबलों में कंगारू टीम ने जोरदार वापसी की और सीरीज को चार मैचों के बाद 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया था। ऐसे में आखिरी मैच सीरीज का निर्णायक मैच था, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल की तूफानी पारी के दम पर आसानी से जीत लिया। ग्लेन फिलिप्स ने भी कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

आखिरी मैच की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 142 रन बना सकी। कंगारू टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू वेड ने बनाए, जिन्होंने 29 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। 36 रन कप्तान आरोन फिंच ने बनाए, जबकि 26 रन मार्कस स्टोइनिस ने भी बनाए। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चला।

उधर, 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को डेवन कॉनवे और मार्टिन गप्टिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसका नतीजा ये रहा कि कीवी टीम ने मैच और सीरीज दोनों अपने नाम किए। गप्टिल ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 28 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के दम पर 36 रन की पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। कीवी टीम ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच सात विकेट से जीत लिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com