ऑटो इंडस्ट्रीज़ का रुझान सदा से नौजवानों को रिझाने में रहा है और इसमें बाइक कंपनियां और भी आगे है. इस क्रम में TVS ने हाल ही में अपना पहला ब्लूटूथ फीचर वाला स्कूटर एनटॉर्क पेश किया था जिसे काफी सराहा गया, और अब कंपनी यूथ को फिर से लुभाने के लिए अपना स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. ऑटो एक्सपो 2018 में बेपर्दा किया गया नया ग्रेफाइट स्कूटर टेस्टिंग के दौरान भी अपनी झलक दिखला चुका था. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-
-कंपनी 125cc का एयर कूल्ड इंजन लगा सकती है जो 11.5bhp की पावर देगा
– इसकी टॉप स्पीड यह 103 किमी प्रति घंटा होगी, यानी कह सकते हैं कि यह एक फ़ास्ट स्कूटर होगा, सेफ्टी के लिए इसमें tubeless टायर्स का इस्तेमाल किया जायेगा.
– कंपनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है
-भारत में TVS के इस स्कूटर का आमना सामना होंडा के एक्टिवा 125, अप्रीलिया SR150 और सुजुकी एक्सेस से होगा
-कीमत को लेकर फ़िलहाल कोई खबर नहीं मिल सकी है.
कंपनी ने इस स्कूटर का ऑफिशल टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें इसकी एक झलक पेश की गई है. कंपनी के अधिकारी के अनुसार यह एक स्टाइलिश और स्लीक स्कूटर होगा जोकि यूथ को खासतौर पर टारगेट करेगा, फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन सिस्टम और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, कॉल अलर्ट के अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा जोकि टॉप स्पीड और इंजन का तापमान भी बताएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal