नोकिया 2.3 जल्द भारत में लॉन्च करने वाली: एचएमडी ग्लोबल

टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) जल्द ही लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 2.3 (Nokia 2.3) को भारत में लॉन्च करने वाली है। नोकिया 2.3 की भारत में लॉन्चिंग की जानकारी नोकिया इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी टीजर से मिली है। हालांकि, कंपनी ने टीजर में लॉन्चिंग डेट की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। वहीं, कंपनी ने पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन को यूरोप के बाजार में उतारा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल नोकिया 2.3 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,600 से लेकर 10,000 रुपये तक के बीच रखेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को यूरोप में 109 यूरो (करीब 8,600 रुपये) के प्राइस टैग के साथ उतारा था।
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉडकोर मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com