कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने सभी संबंधित विद्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक स्कूलों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
मंगलवार को दिन में धूप निकली इसके बाद भी ठंडक का अहसास बना रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले एक हफ्ते तक सर्दी का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है।
उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों के लिए इस तरह का कोई निर्देश नहीं है। शासन के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के लिए एक से 14 जनवरी तक शीतकालीन छुटि्टयां रहती हैं। जबकि माध्यमिक स्कूलों का अलग कलेंडर होता है। चूंकि बोर्ड आदि की परीक्षाएं होती हैं और ऐसे में कोर्स पूरा कराना होता है। इसलिए माध्यमिक स्कूलों की छुट्टी नहीं है।