वाशिंटन: हाल ही में अमेरिका और नॉर्थ कोरिया की बीच कड़वाहट कम होती नहीं दिख रही है. जंहा उत्तर कोरिया की तरफ से हाल ही में की गई मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका सख्त होता नजर आ रहा है. अब अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को धमकी की दी. वहीं धमकी भरे स्वर में अमेरिका की तरफ से कहा गया कि अगर वह दोबारा से मिसालइल परीक्षण करता है तो दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं होगा.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान शांति वार्ता के लिए उत्तर कोरिया को न्योता दे चुका है. अगर यह ध्यान नहीं रखा गया तो इसके परिणाम घातक होंगे.बता दें कि नॉर्थ कोरिया पर अमेरिका की तरफ से सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने के लिए उत्तर कोरिया पहले अमेरिका की धमकी दे चुका है. अपनी धमकी में उत्तर कोरिया की तरफ से कहा गया है.
सूत्रों का कहना है कि अगर अमेरिका सभी प्रकार के प्रतिबंध नहीं हटाता है तो वह अमेरिका को क्रिसमिस गिफ्ट देगा. जंहा इससे पहले दोनों देशों के बीच धमकियां का सिलसिला चलता रहा है. वहीं इससे पहले भी नॉर्थ कोरिया की तरफ से कई मिसाइल परीक्षण किए जा चुके हैं.