देश में लोकसभा चुनावों में कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया. इन 20 राज्यों में से एक उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं 11 बजे तक ये आंकड़ा 23.78 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 41.27 फीसदी, 3 बजे तक 46.59% और कुल 57.85% वोट डाले गए. सुबह राजधानी देहरादून में ईवीएम खराबी की घटना सामने आई थी.
उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.80%, दोपहर 11 बजे तक 32.35% , दोपहर 1 बजे तक 48.02% , 3 बजे तक 52.96 फीसदी मतदान हुआ. यहां पर 66.39% वोटिंग हुई. मतगणना 23 मई को होगी.
पिछले बार के चुनाव से तुलना करें तो उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीट पर 2014 के चुनावों में 62.15% औसत मतदान हुआ था. नैनीताल-उधमसिंह सीट पर ये आंकड़ा 66.89% था.
नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों में अजय भट्ट (बीजेपी), हरीश रावत(कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद भगत सिंह कोश्यारी का टिकट काटकर अजय भट्ट पर भरोसा जताया है.
उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 7854023 मतदाताओं में से 4053944 पुरुष, 3711220 महिलाएं और 259 थर्ड जेंडर हैं. इसके लिए 11235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने 2 लाख 84 हजार 717 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में भगत सिंह कोश्यारी को 6 लाख 36 हजार 769 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा को 3 लाख 52 हजार 52 वोट मिले थे. यहां तीसरे नंबर पर रहे थे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लायक अहमद. उन्हें 59 हजार 245 वोट मिले थे.
नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 16 लाख 10 हजार 810 मतदाता थे. इसमें से पुरुष मतदाता 8 लाख 57 हजार 781 जबकि महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 53 हजार 29 थी. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 68.38 था. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या बढ़कर 17 लाख 31 हजार 766 हो गई है.
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड के दो जिलों नैनीताल और उधमसिंह नगर में फैला है. इस लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 14 सीटें आती हैं. नैनीताल जिले में भीमताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, नैनीताल, सीटें हैं. जबकि उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर, गदरपुर, जशपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर और सितारगंज सीट आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भीमताल सीट पर निर्दलीय राम सिंह कैड़ा ने जीत हासिल की है. हल्द्वानी और जशपुर सीट पर कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश चुनाव जीती हैं. बाकी सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख थी. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
प्रथम चरण में 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे चुनावों में 14 करोड़ 21 लाख और 69 हजार से अधिक मतदाता कुल 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में पहला चरण सात चरणों में तीसरा सबसे बड़ा चरण है. इस चुनाव के लिए 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 लाख 70 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में 7764 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.