एक्टर सोनू सूद कई लोगों की जिंदगी का सहारा बन गए हैं. वे लगातार लोगों की मदद कर सभी का दिल जीत रहे हैं. एक्टर पिछले कई महीनों से इस काम में लगे हुए हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपने फैन्स की आपबीती भी सुनते हैं और फिर उनकी तत्काल मदद भी कर देते हैं. वे किसी छात्र की फीस जमा कर देते हैं तो किसी बच्चे को किताब तोहफे में देते हैं. एक्टर कुछ ना कुछ कर लोगों की जिंदगी में खुशियां ला रहे हैं.
अब एक्टर की वजह से एक शख्स की जान बच गई है. सोशल मीडिया पर सोनू सूद के फैन ने बतााय था कि उनके पिता को मुंह का कैंसर है. वे लिखते हैं- सर मेरे पिता 10 महीनों से मुंह के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.
लेकिन आज मैंने अपने पिता को मुस्कुराते हुए देखा. ये सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है. मेरे पिता का ट्रीटमेंट शुरू होने जा रहा है. अपना हाथ हमेशा हम पर बनाए रखें.
अब फैन के इस मैसेज से सोनू सूद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उनके फैन के पिता अब ठीक हो जाएंगे. वे भावुक अंदाज में फैन को जवाब में लिखते हैं- पिता की तो पूरी दुनिया में सबसे अच्छी मुस्कान होती है.
सोनू सूद का ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनकी वजह से क्योंकि एक और शख्स की जिंदगी बदल गई है, इसलिए हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है.
इससे पहले सोनू ने एक चार महीने की बच्ची को भी जीवनदान दिया था. उन्होंने उस बच्ची की सफल हार्ट सर्जरी करवाई थी. एक्टर बिना किसी स्वार्थ के लगातार लोगों की सिर्फ मदद कर रहे हैं. वे सभी को विश्वास दिला रहे हैं कि उनका ये अंदाज आगे भी जारी रहने वाला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal