बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भले ही फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाते हों। लेकिन असल जिंदगी में वो एक हीरो हैं। ये बात उन्होंने खुद साबित की है अपने कामों से। इस महामारी के समय में सोनू जिस तरह से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं वो किसी के लिए भी करना आसान बात नहीं है। लेकिन सोनू हंसते- हंसते हर एक शख्स की मदद कर रहे हैं जो उनके दर पर आ रहा है। अब सोनू ने IAS की प्रिपरेशन करने वालों की मदद करने का मन बनाया है। जिसके लिए उन्होंने एक स्कॉलरशिप स्कीम भी जारी की है।
सोनू सूद ट्विटर के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं। जो भी उनसे ट्वीट कर मदद की गुहार लगाता है सोनू तत्पर उसकी सेवा में हाजिर हो जाते हैं। वहीं बीते दिन सोनू सूद की मां की 13वीं पुण्यतिथि थी। जिससे प्रभावित होकर उन्होंने देश में शिक्षा को और बढ़ावा देने का नेक काम किया है। सोनू ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताया।
सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अक्टूबर 13 को मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो चुके हैं। निधन के बाद वे शिक्षा की एक विरासत पीछे छोड़ कर गईं। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप के तहत IAS बनने के लिए लोगों को उनका लक्ष्य हासिल करने में मदद करूंगा।’
बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद लगातार छात्रों की मदद करते आ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करने का जिम्मा उठाया था। इसके अलावा जिस भी बच्चे को किताबों की जरूरत है, पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है, तो सोनू ऐसे बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन अपनी मां की पुण्यतिथि के मौके पर सोनू सूद काफी भावुक नजर आए थे। उन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ’13 साल पहले आज ही के दिन, 13 अक्तूबर को, जब जिंदगी मेरे हाथों से फिसल गई। मां।’