पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में आरोपी नीरव मोदी की तीन कंपनियों ने अमेरिका की अदालतों में दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जियां लगाई हैं। फायरस्टार डायमंड के अलावा ए. जैफ और फैंटसी ने भी इस तरह की अर्जी लगाई है। इनमें दो कंपनियों को जल्दी ही खरीदार मिलने की भी उम्मीद है।
दुल्हन की ज्वैलरी बनाने वाली न्यूयॉर्क स्थित कंपनी ए. जैफ ने चैप्टर 11 के तहत पुनर्गठन की योजना बनाई है ताकि वह अपना कामकाज जारी रख सके और नीरव मोदी से दूरी रख सके। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाल की घटनाएं उसके ब्रांड को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगी।
कंपनी और उसके अधिकारियों की टीम अमेरिका में अपने साझेदारों और ग्राहकों को भरोसा दिलाना चाहती है कि ए. जैफ मोदी पर लगे आरोपों में किसी भी तरह शामिल नहीं है। कंपनी ने चैप्टर 11 के तहत लगाई अर्जी में अपनी देनदारी एक करोड़ से पांच करोड़ डॉलर (65 करोड़ से 325 करोड़ रुपये) के बीच बताई है।