नीरव की तीन कंपनियों ने दी दिवालिया की अर्जी दी…

पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में आरोपी नीरव मोदी की तीन कंपनियों ने अमेरिका की अदालतों में दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जियां लगाई हैं। फायरस्टार डायमंड के अलावा ए. जैफ और फैंटसी ने भी इस तरह की अर्जी लगाई है। इनमें दो कंपनियों को जल्दी ही खरीदार मिलने की भी उम्मीद है।नीरव की तीन कंपनियों ने दी दिवालिया की अर्जी दी...

दुल्हन की ज्वैलरी बनाने वाली न्यूयॉर्क स्थित कंपनी ए. जैफ ने चैप्टर 11 के तहत पुनर्गठन की योजना बनाई है ताकि वह अपना कामकाज जारी रख सके और नीरव मोदी से दूरी रख सके। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाल की घटनाएं उसके ब्रांड को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगी।

कंपनी और उसके अधिकारियों की टीम अमेरिका में अपने साझेदारों और ग्राहकों को भरोसा दिलाना चाहती है कि ए. जैफ मोदी पर लगे आरोपों में किसी भी तरह शामिल नहीं है। कंपनी ने चैप्टर 11 के तहत लगाई अर्जी में अपनी देनदारी एक करोड़ से पांच करोड़ डॉलर (65 करोड़ से 325 करोड़ रुपये) के बीच बताई है।

ज्वैलरी निर्माता कंपनी फायरस्टार और फैंटसी ने अपने कारोबार में स्थिरता लाने और जल्द से जल्द खरीदार पाने के लिए चैप्टर 11 के तहत दिवालिया होने की अर्जी लगाई है। ये कंपनियां अगले सप्ताह तक एक या इससे ज्यादा खरीदारों को बेचने पर सहमत हो सकती हैं। पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद सप्लाई में दिक्कतें आने की वजह से इन कंपनियों को कारोबार करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से उन्होंने दिवालिया आवेदन लगाया। फायरस्टार ने पांच करोड़ से 10 करोड़ डॉलर (325 करोड़ से 650 करोड़ रुपये) और फैंटसी ने 10 लाख से एक करोड़ डॉलर (6.5 करोड़ से 65 करोड़ रुपये) के बीच देनदारी बताई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com