नीमगांव थाना क्षेत्र के पंचायत बेहजम के एडीओ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह परिवारीजनों को उनका शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। इसके बाद से परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि वे अधिकारियों की वजह से मानसिक दबाव में चल रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। परिवारीजनों ने आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। वहीं घरवालों को मनाने के लिए मौके पर डीएम भी पहुंचे।
रामचंद्र गौतम एडीओ पंचायत बेहजम के पद पर तैनात थे, उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों का आरोप है कि वे काफी समय से उच्च अधिकारियों के मानसिक दबाव में थे। परिवारीजनों ने रविवार दोपहर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिवारीजनों ने एडीओ का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीडीओ की सख्ती से रामचंद्र काफी डरे हुए थे। वहीं परिवारीजन पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि डीएम शैलेंद्र सिंह मौके पर आएं कार्यवाही का आश्वासन उन्हें दे फिलहाल इस प्रकरण ने पूरे जिले की अफसरशाही को झकझोर दिया है।