मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी राउंड 1 लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किये जा चुके हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने नीट पीजी एग्जाम में भाग लिया था वे एमडी/ एमएस/ पीजी डिप्लोमा कोर्स, पोस्ट- एमबीबीएस डीएनबी प्रोग्राम और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से किया जा सकता है।
ऑल इंडिया कोटा की 50% सीटों के लिए हो रही काउंसिलिंग
एमसीसी की ओर से नीट पीजी काउंसिलिंग (NEET PG 2025) के माध्यम से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), ऑल इंडिया कोटा सीट्स of DU/ Central Institutes (VMMC & SJH, ABVIMS & RML, ESIC Basaidarapur) की सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इन सबके अतिरिक्त DNB 100% सीट्स और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 फीसदी पर प्रवेश मिलेगा।
कैटेगरी वाइज रिजर्वेशन
नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए रिजर्वेशन के आधार पर सीटें निर्धारित हैं। ऑल इंडिया कोटा के तहत एससी के लिए 15 प्रतिशत, एसटी के लिए 7.5 फीसदी, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत सीट्स, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी और PwD के लिए 5 फीसदी सीट्स आरक्षित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal