नींद में सोए रह जाते हैं iPhone यूजर्स, नहीं बजता फोन का अलार्म

क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आप फोन पर अलार्म तो सेट कर रहे हैं लेकिन अलार्म बजने के टाइम साउंड इतनी कम होती है कि आप नींद से जग ही नहीं पाते। अगर हां तो यह आपके आईफोन से जुड़ी आपकी अकेले की परेशानी नहीं है। ऐसा बहुत से आईफोन यूजर्स के साथ हो रहा है।

आईफोन यूजर हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आप फोन पर अलार्म तो सेट कर रहे हैं, लेकिन अलार्म बजने के टाइम साउंड इतनी कम होती है कि आप नींद से जग ही नहीं पाते।

अगर हां तो यह आपके आईफोन से जुड़ी आपकी अकेले की परेशानी नहीं है। ऐसा बहुत से आईफोन यूजर्स के साथ हो रहा है।

आईफोन में क्यों आ रही परेशानी

दरअसल, एपल आईफोन से जुड़ी इस नई परेशानी को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई हैं। पिछले कुछ हफ्तों से कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आईफोन यूजर्स को उनके डिवाइस में अलार्म को लेकर इस तरह की परेशानी आ रही है।

यह परेशानी आईफोन के Gaze Awareness फीचर से जुड़ी मानी जा रही है।

क्या है Gaze Awareness फीचर

आईफोन में इस खास फीचर के साथ यूजर को नोटिफिकेशन वॉल्यूम कम करने की सुविधा मिलती है। यह फीचर तब काम करता है जब यूजर फोन की तरफ देखता है।

ऐसे में फोन सेंस कर लेता है कि यूजर का ध्यान फोन पर ही है, इसलिए नोटिफिकेशन वॉल्यूम तेज करने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि, आईफोन का यह फीचर यूजर्स के लिए एक सुविधा तो बनता है लेकिन इस फीचर की वजह से ही अब अलार्म को लेकर परेशानी आ रही है।

फीचर यूजर की अटेंशन को मिस इंटरप्रेट कर रहा है, जिसकी वजह से अलार्म का साउंड खुद- ब-खुद कम हो रहा है।

एपल का क्या कहना है

एपल ने यूजर्स की इस परेशानी को सुना है। हालांकि, इस परेशानी की वजह को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

अगर आपके आईफोन पर भी अलार्म ठीक से काम नहीं कर रहा है तो Gaze Awareness फीचर को डिसेबल कर सकते हैं।

हालांकि, यह इस परेशानी का एक परमानेंट सॉल्यूशन नहीं होगा। माना जा रहा है कि एपल यूजर्स की इस परेशानी पर कंपनी काम कर रही है। ऐसे में बहुत जल्द कुछ नया अपडेट शेयर किया जा सकता है।-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com