पूर्व सैनिकों के इलाज में धोखाधड़ी करने वाले अस्पतालों की सरकार जांच करा रही है। जांच में गड़बड़ी साबित होने पर दोषी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में कही। उल्लेखनीय है कि पूर्वसैनिकों के इलाज के लिए कई सरकारी योजनाएं हैं।
सीतारमण ने कहा, ‘मैं यह खुलकर कहती हूं कि ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) को लेकर कई मुद्दे हैं। पूर्व सैनिक और सरकार कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। औचक जांच से खुलासा हुआ है कि इन बहुत सारे (सूचीबद्ध) अस्पतालों से शिकायतें आ रही हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि, इन अस्पतालों के ऑडिट से खुलासा हुआ कि उनमें से कई ने साधारण मामलों को आपातकालीन मामलों के तौर पर दिखाकर मोटी रकम वसूली और संभवत: गैर-जरूरी जांच और इलाज किए ताकि बिल काफी बढ़ाया जा सके। मंत्री ने कहा कि, इन 1446 असैन्य अस्पतालों में से कई के भुगतान फिलहाल रोक दिए गए हैं और इस बात की जांच की जा रही है कि उनकी ओर से थमाए गए बिल वाजिब थे कि नहीं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal