बिहार में नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने के हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर कहा है कि महागठबंधन के सभी दल नियोजित शिक्षकों के साथ हैं.