महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि हम बहुमत साबित कर लेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें जनादेश दिया था, इसलिए हमने सरकार बनाई. अब बहुमत साबित करने के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा, हम करेंगे.

नारायण राण ने अजित पवार को ढाई-ढाई साल सीएम पद के ऑफर को खारिज करते हुए कहा कि शरद पवार और संजय राउत क्या कहते हैं, यह हमें नहीं पता.
बता दें, सूत्रों के हवाले से खबर है कि ऑपरेशन कमल में जिन 4 नेताओं के नाम हैं उनमें नारायण राणे भी हैं. राणे के अलावा राधाकृष्ण विखे पाटील, गणेश नाइक और बबनराव पचपुटे के नाम शामिल हैं. ये सभी नेता शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के पूर्व नेता हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन चारों नेताओं को फ्लोर टेस्ट से पहले सेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों से संपर्क साधने को कहा गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal