दोस्तों में रौब जमाने एक स्कूली छात्र ने अपने 5 दोस्तों में 46 लाख रुपए बांट दिए। उसने यह राशि दो-तीन दिन में घर से ही निकाली थी। हाईप्रोफाइल मामले की ग्वारीघाट थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने स्कूली छात्रों को थाने में बैठाकर अधिकांश राशि जब्त कर ली। हालांकि, नाबालिगों का मामला होने के कारण पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
60 लाख रुपए में परिवार ने बेचा था मकान –
सूत्रों ने बताया कि ग्वारीघाट थानाक्षेत्र निवासी शुक्ला परिवार ने कुछ दिन पहले अपना एक मकान 60 लाख रुपए में बेच दिया। परिवार ने नकद राशि घर में ही रख ली। परिवार के बेटे को भी घर में इतनी राशि होने की जानकारी थी। दोस्तों पर रौब जमाने उसने सहपाठियों से इसका जिक्र किया। इस पर दोस्तों ने होटलों में दावत देने को कहा। तब छात्र ने घर में रखे 2 लाख रुपए निकाले और सभी को पार्टी दी। इसके बाद घर की अलमारी से 2, 5, 7, 9 और 21 लाख रुपए निकाले और दोस्तों में बांट दिए। इसके अलावा सहपाठी छात्रा के जन्मदिन पर सोने की अंगूठी भी उपहार में दे दी। वह इस दौरान घर से निकाले रुपए दोस्तों पर खर्च करने लगा।