गुस्सा करना या क्रोध इंसान की प्रगति का बहुत बड़ा दुश्मन है। अपने गुस्से की वजह से इंसान बड़े-बड़े नुकसान कर डालता है। क्रोध के कारण उसकी सामाजिक क्षति तो होती ही है वो रिश्तों और पैसों से भी हाथ धो बैठता है।
क्रोध से दूर रहने के उपाय कभी-कभी शार्ट टेंपर्ड लोगों को मानसिक रोगी या साइकिक जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ वास्तु उपाय जो कि आपको क्रोध शांति में मदद करेंगे। यह उपाय बहुत ही आसान है जिन्हें अपनाकर आप आसानी से क्रोध से पीछा छुड़ा सकते हैं जो कि निम्नलिखित है…
अपने घर के किसी भी कोने में गंदगी ना रखें अपने घर के किसी भी कोने में गंदगी ना रखें क्योंकि गंदगी क्रोध को उकसाती है। पूर्व दिशा में कोई भारी सामान ना रखें। शाम होते ही घर में धूप बत्ती या अगरबत्ती को जलाएं।