नही रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम….

Pandit Sukh Ram Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का मंगलवार को निधन हो गया. इसकी पुष्टि उनके बेटे और मंडी से विधायक अनिल शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब 1:30 बजे उनके पिता का निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. बता दें कि 4 मई को ब्रेन स्ट्रोक के बाद पंडित सुखराम को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था.

मंडी में किया जाएगा अंतिम संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) के पार्थिव शरीर को आज (11 मई) शाम तक हिमाचल प्रदेश के मंडी ले जाया जाएगा, जहां कल (12 मई) उनका अंतिम संस्कार होगा. मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद हनुमानघाट स्थित शमशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हिमाचल सीएम ने अपने हेलीकॉप्टर से पहुंचाया था दिल्ली

पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) को ब्रेन स्ट्रोक के बाद पहले मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि हालत में सुधार नहीं होता देख उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया. इसके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री का एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में इलाज चल रहा था.

1993 से 1996 तक रहे केंद्रीय मंत्री

27 जुलाई 1927 को जन्मे पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) ने पांच बार विधान सभा चुनाव जीता था, जबकि तीन बार हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से सांसद रहे थे. इसके अलावा वह साल 1993 से 1996 तक केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com