नई दिल्ली(5 दिसंबर): कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से देशभर में 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने के बाद बड़ी संख्या में नोट नष्ट करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी है एक मामला सामने आया है उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से। यहां की एक नहर में 500 और 1000 के पुराने नोट बहकर जा रहे थे तभी ग्रामीणों और क्षेत्र के लोगों ने नहर में कूदकर नोट निकलने शुरू कर दिए।
– स्थानीय लोगों के मुताबिक जब वह सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकले तो उन्होंने नहर में 1000 और 500 के नोटों को बहते हुए देखा, फिर क्या था नोट बहने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी और लोग सारा काम काम छोड़ नोट पकड़ने बहते नाले में उतर गए और लोगों ने काफी संख्या में नोट इक्क्ठा कर लिए।
– बहते नोटों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि यह नोट क्यों और किसने इन्हें फेंका है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया।
– स्थानीय लोगो के मुताबिक पुरानी करेंसी काफी मात्रा में नहर में बहती हुई पाई गयी।