नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए बढ़ी आवेदन तिथि

नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवी लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2026 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र नीचे दी वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवी लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (JNV LEST) 2026 के लिए कक्षा 9वीं में दाखिला लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 अक्तूबर 2025 कर दी है। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है, यानी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन के लिए योग्यता
जेएनवी लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2026 के तहत कक्षा 9वीं में प्रवेश के इच्छुक छात्रों का जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार उसी जनपद के निवासी होने चाहिए, जहाँ संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। इसके अलावा, छात्र का वर्तमान सत्र में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।

वहीं, कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए। साथ ही, छात्र का कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना जरूरी है। जो उम्मीदवार पहले ही कक्षा 8वीं या 10वीं पास कर चुके हैं, वे इस परीक्षा के लिए अयोग्य माने जाएंगे और आवेदन नहीं कर सकेंगे।

परीक्षा तिथि
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के लिए लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (JNV LEST) 2026 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में छात्रों को 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के उत्तर देने होंगे।

प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिसे हल करने के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट (2:30 घंटे) का समय दिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां अभ्यर्थी पूरी डिटेल देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर जाकर जिस कक्षा 9वीं के लिए आवेदन करना है, उस लिंक पर क्लिक करें।

नए पेज पर “Registration” लिंक पर क्लिक करें।

मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

इसके बाद अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।

सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com