
शरीफ के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई के बाद इस्लामाबाद में अदालत के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में बड़े नेताओं के खिलाफ संदिग्ध खेल चल रहा है।
बलूचिस्तान से हाल ही में निर्वाचित सीनेट अध्यक्ष सादिक सनजरानी को संदेहपूर्ण व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को इस तरह की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। शरीफ ने कहा कि देश को ब्रिटेन से आजादी मिल गई लेकिन अभी भी यह सैनिक शासन में फंसा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आम चुनाव में विलंब के लिए कोई जगह नहीं है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।’
शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति आसीफ अली जरदारी पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं आंतरिक कार्यों के बारे में नहीं जानता हूं, लेकिन पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सहअध्यक्ष की हरकतें शर्मनाक हैं।’ उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की अलोचना करते हुए कहा कि राजनेताओं के पास सिद्धांत और विचारधारा होनी चाहिए।