पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बेहद खराब है और डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 36 घंटे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसी चर्चा थी कि नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश ले जाया जा सकता है लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें ऐसी हालत में डिस्चार्ज करना खतरनाक होगा.
बता दें कि नवाज शरीफ का इलाज लाहौर के एक अस्पताल में चल रहा है. उनके इलाज के लिए नौ डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. डॉक्टरों की टीम के मुताबिक नवाज शरीफ का प्लेटलेट काफी कम हो गया है और इसे बढ़ाने के लिए जो इंजेक्शन दिया गया उसका भी गलत प्रभाव पड़ा है. डॉक्टरों के मुताबिक इंजेक्शन की वजह से पूर्व पीएम की किडनियों पर बुरा असर हुआ है और किडनी की रिपोर्ट परेशान करने वाली है. बता दें कि नवाज शरीफ को दिल की भी बीमारी है.
आपको जानकारी दें कि 24 दिसंबर 2018 में एनएबी ने नवाज शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल करप्शन केस में सात साल कैद की सजा सुनाई थी. इस पर नवाज शरीफ की पार्टी ने कहा है कि कोर्ट ने मामले को जानबूझकर सरकार के आदेश पर लटकाए रखा.