नवरात्रि के 9 दिनों तक आजमाएं सरल उपाय, सकारात्मकता के लिए

17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरु हो रही हैं। वहीं नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना पूरे विधि-विधान से की जाती है, इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। इसके साथ ही इन नौ दिनों मां दुर्गा अपना आशीर्वाद देने के लिए हमारे घरों में विराजमान होती हैं। यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो नवरात्रि के दिनों इन उपायों को अपनाकर इस दोष को दूर किया जा सकता है।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नवरात्रि के दिनों में घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान बनाना चाहिए।
इसके अलावा श्रीगणेश का चित्र भी लगाएं। इससे कार्य में आने वाली तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं।
घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का निशान बनाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और सभी रुके हुए कार्य बनने लगते हैं।
आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वार पर बांधें।
नवरात्रि के दिनों में आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वारा पर बांधने से घर में होने वाली सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
घर में सकारात्मकता आएगी और घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।
प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर का निशान बनाएं। नवरात्रि में प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर के निशान बनाएं ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सुख-शान्ति और समृद्धि बनी रहती है।
नवरात्रि में किसी एक दिन लक्ष्मी मंदिर जाएं और केसर के साथ पीले चावल को मंदिर में जाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से घर में आ रही बाधा दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।

शारदीय नवरा‍त्रि : माता रानी कौन हैं, जानिए 10 रहस्य


Navratri 2020 : नवरात्रि में ऑनलाइन कर सकते हैं गरबा, जानिए दिलचस्प टिप्स

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com