पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी रैली थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बुधवार को भी डीजल नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. पेट्रोल की कीमत भी 86 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है.
डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जारी है. बुधवार को डीजल मुंबई में 74.05 प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 69.75 के स्तर पर पहुंच चुकी है.
कोलकाता की बात करें तो यहां पर आपको इसके लिए 72.60 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. चेन्नई में इसके लिए आपको 73.84 रुपये प्रति लीटर देने होंगे.
वहीं, पेट्रोल की बात करें तो यह भी 86 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. बुधवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 85.60 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. इसकी कीमत में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. कोलकाता की बात करें तो यहां पर आपको 81.11 रुपये प्रति लीटर देने पड़ रहे हैं. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 80.59 रुपये का मिल रहा है.
इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है. इन सब वजहों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी हो गया है.