बीजेपी के नये अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय मोदी कैबिनेट में मंत्री बन गए हैं. बीजेपी के ‘एक व्यक्ति-एक पद’ की नीति के तहत अब महेंद्र नाथ पांडे एक साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नहीं रह सकते हैं. लिहाजा उन्हें यूपी बीजेपी का पद छोड़ना पड़ेगा. इसी के साथ अब सबकी निगाहें इस बात पर है कि देश के सबसे अहम राज्य में बीजेपी का नेतृत्व कौन करेगा? समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यूपी बीजेपी की रेस में योगी सरकार में मंत्री से लेकर, सांसद और एमएलसी रेस में हैं.