एप्पल कंपनी के नये डिवाइस पर जीएसटी के चलते रेट की कमी के बारे में तो सुना ही होगा. कंपनी के हाई परफॉरमेंस वाले लैपटॉप को भी अब आप अपना बना पायेगे. क्योकि कंपनी के द्वारा रेट में कमी तो की ही गयी है. इसके अलावा यूजर की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन वेरिएंट को भी मार्केट में पेश करेगी. एप्पल के नये मैकबुक, आईमैक्स और आईमैक्स प्रो डिवाइस मार्केट 10 जुलाई से देख पायेगे.एप्पल मैकबुक में यूजर को 12 इंच एव 256 जीबी वेरिएंट के लिए 1,04,800 रूपये देने पड़ सकते है. जबकि 512 जीबी वेरिएंट की कीमत केवल 1,28,700 देने होंगे. इसमें भी 12 इंच के एलईडी डिस्प्ले और फाॅर्स टच कीपैड भी मौजूद होगा.
वही एप्पल आईपैड प्रो के 10.5 इंच की कीमत 50,800 रूपये से शुरू होगी. यूजर के लिए इसमें वाईफाई कनेक्टिविटी और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. वही यूजर 256 जीबी वेरिएंट को भी 58,300 रूपये देखर खरीद पायेगा. 512 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 73,900 रूपये की खरीदी. लेकिन वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल वाले 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 61,400 रूपये और 256 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 68,900 और 512 जीबी के लिए 54,500 रूपये देना होगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
नये मीयुआई 9 से होने वाले फायदे को जाने
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की खरीद पर पाये ढेर सारे ऑफर्स
बिना बैटरी के फ़ोन का निर्माण कुछ ऐसे किया लोग हुये हैरान