नयन सागर महाराज पर सेवक ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-कॉलगर्ल मंगवाते थे

जैनमुनि नयन सागर महाराज पर एक कथित सेवक ने गंभीर आरोप लगाया है।सेवक ने कहा कि अक्सर ही महाराज कॉलगर्ल मंगवाते थे। जैन मुनि का एक और वीडियो सामने आने के बाद मामला बेहद गरमा गया है।

मंदिर के रजिस्टर में नहीं मिली कोई एंट्री

मंदिर कमेटी में आगंतुकों के लिए एक रजिस्टर बनाया है। कब-कब कौन और किस कमरे में ठहरा है। उसकी पूरी डिटेल रखी जाती है। ताज्जुब है युवती के बारे में कोई भी सबूत मंदिर कमेटी के पास मौजूद नहीं है। सवाल है कि युवती को कमरा किस आधार पर दिया गया था। सूत्रों के हवाले से मंदिर में महाराज के ठहरने के दौरान विशेष अनुयायियों, उसने मिलने वालों को सीधे प्रवेश मिलता है। ऐसे में युवती भी महाराज के करीब बताई गई है, जिसे महाराज के कहने के बाद कमरा दिया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com