नटराजन ने बताया की किस तरह MS धोनी की राय से हुआ था उनकी गेंदबाजी को फायदा

बाएं हाथ के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने अपनी कामयाबी का कुछ श्रेय टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को दिया है। उनका कहना है कि पिछले साल आइपीएल के दौरान धीमी गति से बाउंसर और कटर जैसी गेंद डालने की धोनी की सलाह ने उन्हें अपना स्किल निखारने में काफी मदद की। 30 वर्षीय नटराजन ने पिछले आइपीएल में सबसे ज्यादा 71 यॉर्कर गेंद फेंकी थी। उन्होंने इस दौरान धौनी और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। इससे उनको काफी फायदा हुआ और उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली।

नटराजन ने कहा, ‘धोनी की तरह किसी से बात करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैं अनुभव के साथ बेहतर होता जाउंगा। उन्होंने मुझे स्लो बाउंसर और कटर जैसे वैरिएशन इस्तेमाल करने की सलाह दी। यह मेरे लिए काफी उपयोगी रहा है।’

नटराजन ने धौनी के विकेट लेने को लेकर कहा, ‘ मैंने एक गेंद स्लॉट में डाली और उन्होंने 102 मीटर लंबा छक्का मारा । अगली गेंद पर मुझे उनका विकेट मिला और मैंने जश्न नहीं मनाया। मैं उस पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था। ड्रेसिंग रूम में वापस आने के बाद मैं खुश था। मैच खत्म होने के बाद,मैंने उनके साथ बात भी की।’

आइपीएल के दौरान नटराजन ने एक और बड़ा विकेट आरसीबी के एबी डिविलियर्स का लिया। उसी दिन वह पिता भी बने थे। इसे लेकर उन्होंने कहा, एक तरफ मेरी लड़की थी और दूसरी तरफ, मुझे एक महत्वपूर्ण नॉकआउट गेम में वह विकेट मिला। मैं बहुत खुश था, लेकिन मैंने वास्तव में दूसरों को बच्ची के बारे में नहीं बताया। सोचा था कि मैच जीतने के बाद मैं बाकी सभी को बताऊंगा, लेकिन मेरे कप्तान डेविड वार्नर ने इस बारे में मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान बात की।’ बता दें कि आइपीएल 2020 की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है। नटराजन की टीम को पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com