अमेरिका के न्यूयॉर्क में फेसबुक मुख्यालय के बाहर सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के कठोर रुख अपनाने पर सौ से ज्यादा महिलाओं ने नग्न अवस्था में विरोध प्रदर्शन किया है और अब यह मामला काफी सुर्ख़ियों में चल रहा है.

यह विरोध राष्ट्रीय गठबंधन अगेंस्ट सेंसरशिप (NCAC) द्वारा फोटोग्राफर व कलाकार स्पेंसर ट्यूनिक के साथ आयोजित किया गया था. यहां पर विरोध प्रदर्शन के दौरान नग्न अवस्था में लोग फेसबुक कार्यालय के सामने सड़क पर लेट गए और हाथ में निप्पल के कटआउट लिए हुए भी कई लोग खड़े हुए थे. मामला यह है कि यह प्रदर्शन सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर महिलाओं के स्तन की तस्वीर को साझा करने पर पाबंदी के खिलाफ किया गया था. इस प्रदर्शन को wethenipple के नाम से किया जा रहा है और जिसे सोशल मीडिया पर भी काफी प्रचारित किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने अपने शरीर को पुरुषों के निप्पल के कटआउट से ढका हुआ था और इस पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस पाबंदी से कला को नुकसान होगा. टनिक को उनकी न्यूड फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है और वह काफी सालों से इस तरह के कानूनों व नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. फेसबुक ने टनिक के पेज को 5 साल पहले साल 2014 में बैन कर दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal