मेयर बलकार सिंह संधू की घुड़की के बाद ओएंडएम ब्रांच के अफसरों ने रिकवरी में तेजी कर दी है। शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी निगम की टीमों ने अलग-अलग हिस्सों में जाकर पानी-सीवरेज के डिफाल्टरों से वसूली की। छुट्टी वाले दिन टीम ने 97 डिफाल्टरों के सीवरेज कनेक्शन काट दिए, जबकि बाकी डिफाल्टरों से 22.28 लाख रुपये की वसूली की।
नगर निगम ओएंडएम ब्रांच के एसई रजिंदर सिंह ने बताया कि जोन ए व बी में 66 डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे गए और उनके 17.50 लाख रुपये के करीब वसूली की गई, जबकि सी व डी में 31 डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे गए और वहां पर करीब 4.30 लाख रुपये की वसूली की। इसके अलावा जोन ए में एक कॉलोनी का सीवर कनेक्शन भी काटा गया। उन्होंने बताया कि जिनके पानी सीवरेज के बिल पेंडिंग हैं वह जमा करवा दें। सरकार की तरफ से जुर्माना व ब्याज माफी दी गई है।
——————————————–
वार्ड 3 में सड़क का निर्माण कार्य शुरू
वार्ड 3 में काली सड़क स्थित न्यू आनंदपुरी कालोनी, न्यू दीप नगर व मोहन नगर में सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन हुआ। इस दौरान विधायक संजय तलवाड़, पार्षद पति विपन विनायक, पार्षद पल्लवी विनायक मुख्य तौर पर उपस्थित रहे और सड़क बनाने में सहयोग करने के लिए इलाकावासियों से बातचीत की। विनायक ने कहा कि उनके वार्ड में जितनी भी सड़कें हैं, सभी पक्की की जाएंगी। इस अवसर पर अर्जुन विनायक, वार्ड प्रधान राजीव टंडन, अनिल विनायक, श्याम लाल, रवि अग्रवाल, सुरिंदर शर्मा, राजिंदर सिंह, नीटा, करमचंद, नसीब चंद, बावा, दिनेश, सुनीता शर्मा, अवतार सिंह व अन्य इलाका निवासी।