जागरण संवाददाता, अंबाला। पुलिस ने साढ़े 15 लाख रूपये की नकली करेंसी के साथ पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके तार नेपाल से जुड़े हैं। इसके साथ ही पुलिस ने नकली करेंसी छापने तथा चलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग नेपाल के अलावा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल तथा उत्तर प्रदेश में नकली करेंसी का धंधा करते थे। यह धंधा दिल्ली में रहनेवाले पिता-पुत्र चला रहे थे। वे नकली करेंसी की छपाई कर उसे एजेंटों के माध्यम से सप्लाई करते थे।
बरामद नकली करेंसी के साथ पुलिस अधिकारी।
दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहनेवाले पिता-पुत्र चला रहे थे यह रैकेट, नोट छापकर करते थे सप्लाई
यह खुलासा डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जिले के पंजोखरा की पुलिस ने इन लोगों को काबू किया। ये लोग रविवार को अंबाला में नकली करेंसी की बड़ी खेप सप्लाई करने आए थे। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से नकली करेंसी छापने वाली मशीन बरामद करने के अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नीलामी में आलू खरीदा और फिर ट्रालियों से रौंद डाला
उन्हाेंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पंजोखरा में नकली नोटों के साथ खरीदारी करते पकड़े गए गांव बोड़ा खेड़ा निवासी नैब सिंह से पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में कई जानकारी मिली थी। इसके आधार पर जांच टीमों ने पंचकूला के बरवाना निवासी कंवरपाल को छज्जू माजरा से हिरासत में लिया। उसके बाद कड़ियां जोड़ते जोड़ते पुलिस गैंग के सरगनाओं तक जा पहुंची। इसके बाद आरोपियों से करीब साढ़े 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। इनमें हजार, पांच सौ तथा सौ के नोट शामिल हैं।
बरामद नकली करेंसी।
रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंबाला शहर के स्प्रिंगफील्ड स्कूल में काम करने वाले पटेल रोड निवासी महेश कुमार, उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी शाहिद हसन तथा उसके बेटे शाहबुदीन शामिल हैं। दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : समझौता एक्सप्रेस से लाखों के नकली नोट बरामद
अभी शाहिद व उसका बेटा दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के बुध विहार के निकट स्िथत कृष्ण विहार स्थित निजद बुध विहार में रह रहे थे। पूछताछ में आरोपी बाप-बेटे ने बताया कि वे दिखावे के लिए प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। वे स्वयं नोट छापने के बाद नेपाल के काठमंडू में लोचन भट्टाचार्य को सप्लाई करते थे। अंबाला में महेश के अलावा दिल्ली में उनके एक दो एजेंट हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal